बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब उनका काफिला कलेक्ट्रेट चौक से आगे बढ़ा तो समर्थककों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए उनसे हाथ मिलाने के लिए आतुर हो उठे। कई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को गमछा भेंट किया। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं से मोबाइल लेकर राहुल गांधी अपनी सेल्फी खींचकर उन्हें दी। इससे कार्यकर्ताओं में और जोश दोगुना हो गया। उमसभरी गर्मी में राहुल गांधी का वाहन मुहर्रम चौक के समीप फंस गया, उनके साथ तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम शामिल थे। राहुल गांधी ने चॉकलेट निकाले और तेजस्वी-मुकेश, दीपंकर समेत अन्य को अपनी हाथों से खिलायी। उन्होंने तेजस्वी यादव, समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वहां खड़े लोगों की ओर भी पानी का ...