छपरा, दिसम्बर 31 -- ग्रामीण सड़क की जमीन पर निर्माण का आरोप, सीओ ने जांच का दिया आश्वासन मढ़ौरा | एक संवाददाता स्थानीय तेजपुरवा पंचायत भवन के समीप निर्माणाधीन पैक्स गोदाम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पैक्स गोदाम का निर्माण ग्रामीण सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर किया जा रहा है। इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मढ़ौरा के अंचल पदाधिकारी को सौंपते हुए अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर पैक्स गोदाम का निर्माण हो रहा है, वह ग्रामीण सड़क की जमीन है। इसके समीप पंचायत भवन अवस्थित है, जहां आरटीपीएस काउंटर संचालित होता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है, ऐसे में गोदाम निर्माण के बाद आवागमन में भारी परेशानी उत्पन्न होगी। ग्रामीणों ने यह भ...