नई दिल्ली, जून 20 -- पिछले महीने, टेक्नो ने भारत में टेक्नो पोवा कर्व 5G लॉन्च किया था। अब, Tecno ने वैश्विक स्तर पर पोवा 7 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, जिसमें पावरफुल परफॉर्मेंस और गेमर्स के लिए डिजाइन किए गए पांच अलग-अलग स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सीरीज में Pova 7 Ultra 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 5G, Pova 7 और Pova Curve 5G शामिल है। पोवा 7 सीरीज में टेक्नो का नया "इंटरस्टेलर स्पेसशिप" डिजाइन, मिनी-एलईडी स्टेटस लाइट और हाईओएस 15 स्पेशल सॉफ्टवेयर शामिल है। इनमें ढेर सारे AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है, जिसमें आस्कएला, एआई राइटिंग, सर्किल टू सर्च और एआई स्टूडियो टूल शामिल हैं। Tecno Pova 7 Ultra 5G और Pova 7 Pro 5G सीरीज का टॉप मॉडल पोवा 7 अल्ट्रा है, जिसे 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन वाले एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइ...