किशनगंज, सितम्बर 6 -- किशनगंज। संवाददाता अवैध लॉटरी रखे जाने की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है। सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के तेघरिया स्थित एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में एक घर से 25 हजार 200 पीस जाली लॉटरी टिकट बरामद किया गया है। जब्त लॉटरी टिकट के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप कुमार तेघरिया का रहने वाला है। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की तेघरिया में एक स्थान पर अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है।जहां अवैध लॉटरी टिकट जमा की गई थी।सूचना मिलने पर एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापेमारी करने पर लॉटरी बरामद किया गया।मामले में पु...