बेगुसराय, नवम्बर 17 -- तेघड़ा। व्यवसायी द्वारा चौकीदार के पुत्र से उधार में दिए कपड़े के पैसे मांगने पर चौकीदार व उसके पुत्र ने मारपीट एवं गाली गलौज किया। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में नाराजगी है। बकाया मांगने पर व्यवसायी व उनके कर्मचारी के साथ मारपीट की गई जिससे व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यवसायी ने थाना में आवेदन देकर चौकीदार देवेन्द्र यादव एवं उनका पुत्र पप्पू यादव को नामजद किया है। बताया है कि 15 मार्च को उनकी पत्नी और बेटी दुकान से कपड़ा उधार ले गए थे। अब तक पैसा नहीं दिए जाने पर जब पैसा मांगा तो मारपीट की गई। व्यवसायी संघ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...