लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- निघासन। दक्षिण निघासन रेंज के लुधौरी के गोविंदपुर गांव निवासी रमनदीप सिंह का पालतू कुत्ता बुधवार रात घर के पास मौजूद था। देर रात कुत्ता खूब भौंक रहा था। गुरुवार सुबह वह घर से गायब मिला। खोजने पर घर से कुछ दूर मुन्ना यादव के गन्ने के खेत में उसकी अधखाई क्षत-विक्षत लाश मिली। अनुमान है कि तेंदुए की आहट पाकर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया। तभी तेंदुआ उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। खेत में तेंदुए के पदचिन्ह भी मिले। इसकी इत्तिला दक्षिण निघासन रेंज को दी गई। तेंदुए की आमद से क्षेत्र में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...