अमरोहा, जनवरी 22 -- अमरोहा। छह दिन पहले हुई किसान कैलाश की मौत की गुत्थी अब उलझ गई है। मृतक की पत्नी ने जिलाधिकारी निधि गुप्ता से मिलकर पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। योगमाया का दावा है कि कैलाश की मौत जंगली जानवर के हमले में नहीं, बल्कि जमीन हड़पने के इरादे से की गई हत्या है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां निवासी किसान कैलाश का शव 15 जनवरी को जंगल में लहूलुहान हालत में मिला था। शुरुआती छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और वन विभाग इसे तेंदुए या किसी जंगली जानवर का हमला मान रहे थे। एहतियात के तौर पर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा भी लगा दिया था। लेकिन बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंची मृतक की पत्नी योगमाया ने पुलिसिया थ्योरी को सिरे ...