पीलीभीत, मई 28 -- तेंदुए के शावक का पिछला हिस्सा ठीक से काम नहीं कर रहा है। हालांकि आईवीआरआई बरेली में इलाज के बाद उसमें काफी सुधार है। आईवीआरआई के पॉली रेफरल क्लीनिक में कैनाइन डिस्टेंपर के सक्रमित कुत्ते भी रखे जाते हैं। इसलिए इलाज के बाद एहतियातन शावक को वापस पीलीभीत भेज दिया गया था। अब जानकारी आ रही है कि तेंदुए के शावक के शरीर के पिछले भाग में लकवा (पैरालाइज) के संकेत हैं। तेंदुए का पिछले दिनों गजरौला क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उसे रविवार को पकड़ कर बरेली आईवीआरआई भेजा गया था। इसके बाद उसका परीक्षण कर वापस भेज दिया गया था। यहां स्थिति ठीक न लगने पर पुन: उसे आईवीआरआई भेजा गया। यहां जांच में सामने आया है कि तेंदुए के शावक के पिछले हिस्से में लकवाग्रस्त होने की रिपोर्ट है। बेजुबान वन्यजीव के कष्ट को देख कर वनाधिकारी भी...