पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। गजरौला में पूरनपुर पीलीभीत हाइवे पर बीती रात हादसे में गई तेंदुए की जान के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया। मामले में वन एवं वन्यजीव प्रभाग की ओर से अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। बुधवार रात भी हाईवे पर माला रेंज के जंगल से सटे गजरौला में अज्ञात वाहन से कुचलकर तेंदुए के एक शावक की मौत हो गई। रात को भी विभागीय अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। शव को लाकर डॉ. दक्ष गंगवार समेत तीन सदस्यीय चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...