मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव में तेंदुए के पांव के निशान दिखने से दहशत का माहौल है क्षेत्र में रोज ही कही ना कही तेंदुए दिखाई देने के साथ ही जंगली जानवरों को निवाला बना रहा है। छजलैट के गांव मुंडाखेड़ी में मंगलवार की सुबह ग्रामीण चारा लेने खेतों पर जा रहे थे गांव के पास ही बने चाहल फार्म पर लगी टंकी पर पानी पीने जाने लगे तभी ग्रामीणों की नजर जमीन पर बने बड़े पंजो के निशान देखे। पंजों के निशान देखने के बाद खेतों को जा रहे कई अन्य ग्रामीण भी वही पर रुक गये व पहचाने पर तेंदुए का पंजा पाया। जो ग्रामीण खेतों को जा रहे थे वह भी डर के कारण वही पर रुक गये वहां से ही अपने खेतों पर ना जाकर घरों को चले गये कई अन्य ग्रामीणी भी मौके पर पंजे की निशान देखने पहुंचे। इसी गांव से पहले भी कई घरों से तेंदुआ पालतु पशुओ को उठा कर ले जा चुका है मुंड...