सीतापुर, नवम्बर 12 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली के मुसव्वरपुर में शनिवार को तेंदुआ देखा गया था। जिसके बाद विन विभाग की टीम ने मुसव्वरपुर में पिंजड़ा लगाया था। पिंजड़ा लगाए जाने के बाद से तेंदुए की कहीं कोई हलचल नहीं देखी गई। पांच दिन से तेंदुआ कहां है कुछ स्पष्ट नहीं है। वन विभाग कर्मी लगातार आसपास के इलाके में कांबिंग कर रहे हैं, पर कोई सटीक लोकेशन नहीं मिली। तेंदुए को जाल में फंसाने के लिए पिजड़े में जानवर बांधा गया है पर वह पिंजड़े के पास आ ही नहीं रहा है। महोली के मुसव्वरपुर में शनिवार को तेंदुआ देखे जाने के बाद से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग की टीम ने पिंजड़ा भी लगा दिया था। वहीं, ऐलिया के अंदौली गांव में वन विभाग की टीम ने सोमवार को पिंजड़ा लगाया था। वहीं, बीते बुधवार रात मिश्रिख इलाके के ...