रुद्रपुर, जनवरी 23 -- सितारगंज। एनएच-74 पर बाराकोली वन रेंज क्षेत्र में तेंदुए की मौत पर वन विभाग ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी बाराकोली रेंज प्रभारी सिरीन पंडित ने बताया कि गुरुवार की देर सायं तेंदुए की मौत हुई थी। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत सड़क हादसे से प्रतीत हो रही है। करीब चार वर्षीय नर गुलदार की एसओपी के अनुसार, शुक्रवार को अंत्येष्टि कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा। प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी ने वनों के आसपास वाहनों की स्पीड नियंत्रण रखने की अपील की है। ताकि इस तरह हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...