लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- ढखेरवा खालसा गांव के पास तेंदुए की आमद से दहशत है। सोमवार शाम गांव के पास इसे देखने के बाद लोग और ज्यादा डर गए हैं। शनिवार को गांव से कुछ दूरी पर चर रही चार बकरियों को तेंदुए ने शिकार बना लिया था। एक बुजुर्ग पर भी तेंदुए ने झपटने की कोशिश की थी। वन विभाग की टीम ने गांव जाकर लोगों के साथ मौके का जायजा लिया। दक्षिण निघासन रेंज के ढखेरवा खालसा गांव के पास पिछले काफी समय से तेंदुओं आदि की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। यहां और पास के अन्य गांवों के लोग देर शाम घर से बाहर निकलने में डरते हैं। शनिवार शाम ढखेरवा गांव के बाहर खेतों की तरफ पठाननपुरवा गांव के जाबिर की तीन और ढखेरवा खालसा के कल्लू की एक बकरी चरने गई थीं। इसी बीच वहां पहुंचे तेंदुए ने उन पर हमला करके अपना शिकार बना लिया। अंधेरा होने पर भी बकरियों के वापस घर...