महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवलिया रेंज के ग्राम बेलहिया में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस टीम पूरी तरह से सतर्क है। तेंदुए को जंगल के तरफ भेजने के बाद भी ग्रामीणों की सूचना पर ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को ग्रामीणों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद देर रात तक सघन गश्त चलाया गया। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तेंदुए को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराते हुए जंगल की ओर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को एक बार फिर एहतियातन बेलहिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए गश्त की गई। ग्रामीणों द्वारा बताए गए संभावित स्थानों पर ड्रोन की म...