उरई, जनवरी 11 -- कोंच। खेतों में नजर आया तेंदुआ वन विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कभी इधर तो कभी उधर की लोकेशन से वनविभाग टीम हलकान हो गई है। चौथे दिन भी वन विभाग तेंदुआ पकड़ने में नाकाम रहा है। लगातार चार दिनों से वन विभाग को चकरघिन्नी बनाए घूम रहा लापता तेंदुआ रविवार को कोंच ब्लाक के भेदपुरा ग्राम में ड्रोन कैमरे में दिखाई दिया जैसे ड्रोन कैमरे फुटेज में लापता तेंदुआ दिखा तो इलाके में हड़कम्प मच गया लापता तेंदुआ ग्राम रवा से अब ग्राम लौना पहुंचा और अब वहां से मूवमेंट कर ग्राम भेदपुरा के खेतों के बीच छिपा नजर आया। वहीं तेंदुआ की खबर लगते ही ग्रामीणों ने भय के कारण बच्चों व बुजुर्गों को घरों के अन्दर कैद कर लिया और खुद भी बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वन संरक्षक क्षेत्रीय निदेशक महावीर कोजलगी बन अधिकारी प्रदीप कुमार उप प्रभागीय बन...