सहारनपुर, मई 28 -- बास्तम के जंगल में दिखाई दिया तेंदुआ का मंगलवार को वन विभाग की टीम कोई सुराग नहीं लगा सकी। वन विभाग की टीम की माने तो सोमवार को ग्रामीणो के साथ खेतों में सर्च आपरेशन के चलते तेंदुआ कहीं दूर जंगल में निकल गया है। हालांकि मंगलवार को भी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणो के साथ जंगल में तेंदुआ को ढुंढ़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया लेकिन उसका कोई निशान नहीं मिला। सोमवार को जंगल में दिखाई दिया तेंदुआ के वन विभाग के जाल और पिंजरे में न आने के चलते ग्रामीणों में मंगलवार को भी दशहत का माहौल बना रहा। अभी भी किसान जहां खेतों में अकेले जाने से डर रहे हैं। जिसके चलते वह कई-कई किसानों का ग्रुप बनाकर लाठी-डंडे एवं लाइसेंसी हथियार लेकर खेतों में पहुंचे। इतना ही नहीं गांव के रास्तें में भी अकेले जाने से ग्रामीण डर रहे हैं। वन विभाग के एसीएफ विरे...