रामपुर, दिसम्बर 17 -- चार माह बीतने के बाद भी तेंदुआ न पकड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में लापरवाही बरत रही है। तेंदुए की जंगल में खुलेआम चहलकदमी से दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि बीते चार माह से तेंदुआ क्षेत्र के गांव जमना-जमनी, धर्मपुर-उत्तरी, करीमपुर, हसनपुर-उत्तरी और कुंदनपुर स्थित खादर के जंगल में खुलेआम घूम रहा है। अब तक तेंदुआ आधा दर्जन से अधिक गोवंशीय पशुओं और कई कुत्तों को निवाला बना चुका है। हसनपुर-उत्तरी गांव के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा में तेंदुआ कमलप्रीत सिंह के घर में घुसकर आंगन में टहल रहे पालतू कुत्ते को जबड़े में दबाकर उठा ले गया था। घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके अलावा जमना-जमनी में...