सीतापुर, अगस्त 24 -- गोंदलामाऊ। ग्राम पंचायत करखिला के मजरा हरसानी गांव में रविवार को ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखा गया। ग्रामीणों का कहना कि एक भैंस पर घात लगाए बैठा था। लाठी डंडा लेकर दौड़े तो खेतों की तरफ भाग गया। हरसानी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि हमारे दरवाजे पर कल रात तेंदुआ देखा गया तथा ग्रामीण सुरेश कुमार, जगदीश, शंकर लाल और अनुज कुमार आदि ने बताया दो दिन से तेंदुआ की चहलकदमी देखी जा रही है। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के दरोगा अनिल यादव को दी गई। मौके पर अनिल यादव और रामसेवक राजवंशी आए लेकिन तेंदुआ ना होने की पुष्टि कर रहे हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ ही था। वन विभाग के कर्मचारी तेंदुआ ना मानने पर अड़े हुए हैं। तेंदुआ देखे जाने के बाद प्रतापपुर, करखिला, हरसानी और सुजानपुर सहित दर्जनों गांव में दहशत का म...