पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पूरनपुर। नेपाल सीमावर्ती गांव में तेंदुए की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। तेंदुआ ने घर में घुसकर बछडे पर हमला कर दिया। आहट पर जागे परिवार के लोगों ने हो हल्ला कर उसको भगाया। इससे गांव में दहशत का माहोल है। हजारा क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांव बैल्हा के रहने वाले धर्मपाल बुधवार की रात खाना खाकर परिवार के साथ थे। इसी बीच रात करीब आठ बजे उनको कुछ आहट लगी। बाहर जाकर देखा तो तेंदुआ बछडे पर हमला कर रहा था। यह देखकर उन्होंने हो हल्ला करना शुरु कर दिया। इसपर गांव के लोग भी हल्ला करने लगे। इसपर तेंदुआ बछडे को छोडकर चला गया। हमले से पशु घायल हो गया। वन्यजीव की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...