किशनगंज, दिसम्बर 25 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत भेलाटोपी गांव में तेंदुए के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया है जो देर रात तक जारी रहा। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के दिखने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। दिन में भी लोग समूह बनाकर ही खेत-खलिहान की ओर जा रहे हैं। भेलाटोपी के अलावा बूटीझाड़ी, चनाबड़ी कॉलोनी, सियालमनी सहित आसपास के कई गांवों में भी लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वार्ड सदस्य चरण हेंब्रम ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने की वन विभाग की कोशिश अब तक सफल नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों में भय और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक तेंदुए को पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक गां...