चतरा, दिसम्बर 29 -- चतरा, संवाददाता। सदर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम सीमा गांव स्थित केदार प्रसाद मेमोरियल स्कूल के तृतीय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे। विधायक ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के संस्थापक अरुण कुमार ने स्कूल के स्थापना से लेकर आजतक के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कहा कि खेलकूद के ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से छात्रों के अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...