देवघर, जनवरी 11 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत श्री श्री मोहनानंद प्लस टू विद्यालय, तपोवन में तृतीय त्रैमासिक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के विधायक सुरेश पासवान उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, हरकट्टा, मेदनीडीह एवं कटवान पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा नामांकित बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे। बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति की अहम बैठक भी आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें विद्यालय की चारदीवारी की मरम्मत, साइकिल शेड का निर्माण, बाउंड्री वॉल का रंग-रोगन एवं लेखन कार्य, नई साइकिल शेड की व्यवस्...