मुरैना, अगस्त 20 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक तरफा प्यार का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के कुररौली गांव में एक युवक ने कथित तौर पर न मिलने से नाराज़ होकर नाबालिग लड़की के ऊपर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।एकतरफा आशिक ने लड़की को मारी टक्कर जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान कुररौली के रूप में हुई है। घटना नहर के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की गांव से शहर की तरफ जा रही थी। नहर किनारे-किनारे। इस दौरान आरोपी युवक बोलेरो कार से पीछा कर रहा था। उसने मौका पाकर लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आया ह...