गोंडा, अक्टूबर 29 -- करनैलगंज, संवाददाता। कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेल्हरी में दो बच्चों के डूबने से मौत होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराने की मांग करेगा। वहीं समय से इलाज मिलता तो एक बच्चे की जान को बचाया जा सकता था। मगर अस्पताल से घर जल्दी जाने के चक्कर में बच्चों को इलाज नहीं मिला। अब संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ अधीक्षक ने पूरे मामले से सीएमओ को अवगत कराया है। मंगलवार को ग्राम सूबेदार पुरवा में कमलगट्टा तोड़ने के लिए भगौती प्रसाद का पौत्र रवि तालाब के किनारे गया था वह पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसकी बुआ राधा तालाब में गई दोनों डूब गए। दोनों को जिस समय करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया उस समय दोनों की सांसे चल रही थीं मगर चिकित्स...