भोपाल, अक्टूबर 29 -- चक्रवाती तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तबाही मचाई है। यह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है। वहीं पश्चिम मध्य अरब सागर पर एक डिप्रेशन यानी अवदाब देखा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इन वेदर सिस्टम का असर मध्य भारत तक देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश के भी अलग-अलग हिस्सों में 2 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, 29 को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल, नीमच, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, ...