नई दिल्ली, जनवरी 23 -- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को दमदार जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 122 रन की साझेदारी हुई। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह भारतीय पारी के दौरान ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा कि ईशान किशन उन्हें स्ट्राइक नहीं रहे थे, जिसके कारण उन्हें पावरप्ले में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि वह बाद में मौका मिलने पर इसे भुना लेंगे। सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, ''(क्या यही तरीका है जिससे भारत आगे खेलने वाला है?) मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर में लंच में क्या खाया या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट लिया, लेकिन मैंने कभी किसी ...