पीलीभीत, सितम्बर 14 -- बरखेड़ा। अलियापुर निवासी तिलकराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता ने न्यायालय के आदेश पर पक्की तूदाबंदी कराई थी। 29 जून को वह अपनी पुत्री की दवा लेने पीलीभीत गए थे। इसी दौरान रामदयाल पुत्र देवीराम, वीरपाल, पवन कुमार व विष्णु कुमार पुत्र राम दयाल और उसकी पत्नी तूंदा और पोल तोड़ दिए। खेत में खड़ी गन्ने की फसल को जोत दिया कर कब्जा कर लिया। जानकारी होने पर जब वह आरोपियों के पास गए, तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...