रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- खटीमा। तुषार हत्याकांड के दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक आरोपी इस समय पुलिस की रडार पर है। बीते 12 दिसंबर की रात को तुषार शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके दो साथी घायल हो गए थे। इस मामले में छह लोग नामजद किए गए थे। जिसमें से पुलिस ने अभी तक चार लोगा गिरफ्तार कर लिए हैं। कोतवाल बिजेंद्र साह ने बताया कि शीघ्र ही अन्य फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी एक आरोपी के नजदीक तक पुलिस पहुंच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...