नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Libra Health horoscope 2026: 2026 में तुला राशि के जातकों की सेहत मिला-जुला रहेगा। इस साल आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। अनुशासन और नियमित दिनचर्या सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे। शनि पूरे साल आपके छठे भाव में स्थित रहेगें, जो आपको परेशानी और सेहत की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे। 21 मई तक गुरु आपके नवम भाव में रहेगा, जिससे मानसिक सकारात्मकता और भावनात्मक संतुलन मिलेगा, जो अप्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य को सहारा देगा। जबकि 21 मई के बाद बृहस्पति दशम भाव में प्रवेश करेगा, जिससे कार्यभार और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। यदि आराम में कमी रहेगी, तो शारीरिक थकान बढ़ सकती है। काम और दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने से स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा। चलिए जानते हैं कि जनवरी से लेकर दिसंबर 2026 तक आपका स्वास्थ्य कैसा रहेगा? जनवरी से मार्च 2026नए साल...