डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 3 -- Libra Horoscope 3 अक्टूबर 2025, तुला राशिफल: आज आप शांत और बैलेंस्ड रहेंगे। धैर्य रखें। जब भी बात करें तो खुले मन से बात करे। लव लाइफ से लेकर करियर, मनी और हेल्थ के लिहाज से आज का दिन ठीक होगा। दिक्कतों का सामना धैर्य के साथ शांत रहकर करें। तुला लव राशिफल: लव लाइफ आज ठीक रहने वाली है। रिश्तों में आज मिठास होगी। पार्टनर से ईमानदारी से बात करें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें। छोटे-छोटे जेस्चर से भरोसा बढ़ेगा और पार्टनर भी खुश होगा। अगर आप सिंगल हैं तो आज किसी शांत जगह या फिर किसी ग्रुप एक्टिविटी में जाएं, यहां पर कोई खास शख्स मिल सकता है। किसी भी चीज को लेकर जल्दबाजी ना करें। अगर आपकी शादी हो चुकी है तो साथ में बैठकर फ्यूचर को लेकर बातें करें। ये भी पढ़ें- शुक्रवार को नहाने के पानी में डालें ये चीज, मजबूत शु...