डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 27 -- Libra Horoscope 27 अगस्त 2025, तुला राशिफल: लव लाइफ में बैलेंस बनाए रखें। पार्टनर के साथ बातचीत का समय निकालें। ऑफिस लाइफ ठीक रहने वाली है। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। मनी-मैनेजमेंट ठीक से करें। आज के दिन बिना सोचे-समझे कोई भी इन्वेस्टमेंट ना करें। हेल्थ आज ठीक ठाक रहने वाली है। तुला लव राशिफल: पार्टनर पर खूब प्यार लुटाएं। धैर्य बनाए रखें। आज अपने पार्टनर के लिए कोई ना कोई सरप्राइज प्लान जरूर करें। इससे आपका दिन खास बन जाएगा। आप पार्टनर को अपने पैरेंट्स से मिलवाने की सोचें। जिन फीमेल्स की लव लाइफ को लेकर घर में परेशानी चल रही है, वहां हालात थोड़े नम पड़ने वाले हैं। किसी तीसरे शख्स को अपने रिश्ते में दखलअंदाजी ना करने दें। पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। उन एक्टिविटी में शामिल होने की ...