डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 2 -- Libra Horoscope 2 अक्टूबर 2025, तुला राशिफल: आज आपकी सोच में क्लैरिटी आएगी। दूसरों से प्यार से बात करें, इससे रिजल्ट जल्दी मिलेगा। परिवार की बातों को ध्यान से सुनें। छोटे-छोटे काम आपको काफी कुछ सिखाएंगे और आपकी खुशी भी बहुत मिलेगी। धीरे-धीरे आप ग्रोथ की ओर ही बढ़ रहे हैं। छोटी-छोटी कामयाबी की खुशियां जरूर मनाएं। तुला लव राशिफल: लव लाइफ आज अच्छी रहेगी। अपनी फीलिंग्स को धीरे-धीरे शेयर करिए। साथ ही सामने वाले को भी सुनिए। पार्टनर का ख्याल रखें। आपके छोटे-छोटे जेस्चर की कीमत बड़े तोहफों से ज्यादा होगी। अगर आप सिंगल हैं तो दोस्तों या फिर किसी क्लास या ग्रुप के जरिए आज किसी खास से मुलाकात हो सकती है। रिश्ते में हैं तो पार्टनर के साथ एक छोटी सी वॉक या फिर प्यार से बातचीत करना सही रहेगा। कोई भी फैसला लेते वक्त जल्द...