नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- Libra Horoscope Today 19 December 2025 : इस समय तुला राशि वालों को अधिक कम्युनिकेशन की डिमांड कर रहा है। लवअफेयर में इस समय अगर चीजें खराब हैं, तो आपको उन्हें सही करना होगा। अगर तुला राशि वालों को कोई नया प्रोजेक्ट मिल रहा है, तो आपको पूरा कॉन्फिडेंट रहना है। आज तुला राशि वालों की मनी और हेल्थ दोनों आपके फेवर में रहेंगी। आज तुला राशि वालों को कोई बड़ी परेशानी परेशान नहीं करेगी। आज तुला राशि वालों को अपना रिलेशनशिप व्राइब्रेंट बनाना है। जानें कैसा रहेगा तुला राशि वालों का आज का दिनतुला लव राशिफल इस समय तुला राशि वालों को अपना प्यार लगातार बरसाना है, इस तरह तुला राशि वाले को खुशनुमा पलों को जिएंगे। अगर कोई तीसरा शख्स आपकी लवलाइफ को प्रभावित कर रहा है, तो आपको खास तौर पर थोड़ा अलर्ट रहना है, क्योंकि इससे आपकी लाइफ मे...