काशीपुर, सितम्बर 14 -- काशीपुर। तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा 37वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रांत के 13 संकुल के लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। रविवार को राधेहरि कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधे हरि की प्राचार्या डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलों के महत्व को भी बताया गया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों अंडर 14, अंदर 17, अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की गई। जिसमें कुल 120 खेल होंगे। जहां एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं सोमवार को भी आयोजित की जाएगी। यहां प्रो.महिपाल सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ. रजनीकांत, सुरेंद्र सिंह जीना, प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह, डॉ. यशपाल रावत, महानंद शर्मा, गोपाल कृष्ण, महेश चंद्र शर्मा...