शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- तुलापुर गांव स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर 14 से 18 जनवरी तक यज्ञ और भागवत कथा के साथ वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व मंगलवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में स्त्री, पुरुष और बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। श्रद्धालु बंडा क्षेत्र के सुनासिरनाथ धाम पहुंचे, जहां वैदिक विधि से पूजा-अर्चना के बाद गोमती नदी से जल भरकर यात्रा शुरू हुई। डोल-नगाड़ों और भजनों के बीच यात्रा तुलापुर स्थित मंदिर परिसर में संपन्न हुई। आयोजक आशा देवी और यजमान नीरज शुक्ला ने बताया कि बुधवार से यज्ञ और भागवत कथा का क्रम शुरू हो गया है। यज्ञ का संचालन मनमोहन शुक्ला और श्रीश शुक्ला करेंगे, जबकि प्रतिदिन अनिल दीक्षित दीवाना, अजय कौशल और सोनू बाजपेई भागवत कथा का वाचन करेंगे। कलश यात्रा में...