नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- हर साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी के दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु (शालिग्राम रूप) और तुलसी माता का पवित्र विवाह किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस विवाह के आयोजन से घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है। इस वर्ष तुलसी विवाह 2 नवंबर 2025, रविवार के दिन मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 2 नवंबर की सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन यानी 3 नवंबर की सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी विवाह सायंकाल के समय करना सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन तुलसी माता को लाल चुनरी, मंगलसूत्र, बिंदी, चूड़ी और अन्य विवाह-सामग्री अर्पित की जाती है। तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और विवाह के योग में आ रही बाधाएं दूर ...