संभल, दिसम्बर 26 -- वैश्व महिला सभा की ओर से गुरुवार को तुलसी पूजन का आयोजन प्रमिला गुप्ता के प्रतिष्ठान पर किया गया। कार्यक्रम में नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी के पौधे पर दीप प्रज्वलन और भजन कीर्तन से हुई। इस अवसर पर 108 दीपक जलाकर भगवान का आह्वान किया गया। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में सभी उपस्थित महिलाओं ने तुलसी के पत्ते, पुष्प और दीपों से पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में संगीत, भजन और धार्मिक संदेशों के माध्यम से उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारा, अनुशासन और धार्मिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम गुप्ता ने की। इस मौके पर प्रीति, मुदित, अंज...