मथुरा, दिसम्बर 25 -- तुलसी पूजन दिवस पर गोरक्षा दल के सदस्यों द्वारा श्रद्धा एवं विधि-विधान से तुलसी माता का पूजन अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तुलसी पूजन से हुई। जिसमें हिन्दू सनातनियों ने आरती भी की। गो रक्षा दल गोवर्धन टीम के श्रेयस हिंदू ने बताया कि तुलसी माता सनातन संस्कृति में पवित्रता, आरोग्य और संस्कारों की प्रतीक हैं। दुर्भाग्यवश आज की एक पीढ़ी इस पावन दिन पर सेंट्रल क्रॉस बनाकर, जोकर जैसे भेष धारणकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमती दिखाई देती है, जो हमारी सनातन परंपराओं के विपरीत है। इससे न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को ठेस पहुंचती है, बल्कि युवाओं में गलत संदेश भी जाता है। साथ ही यह भी अत्यंत चिंताजनक है कि कुछ लोग अपने बच्चों को क्रिसमस के अवसर पर सांता क्लॉज बनाकर अपनी ही सनातन संस्कृति का उपहास करते...