गंगापार, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के शिवरतन का पूरा बिजलीपुर स्थित शनि देव धाम सिद्ध पीठ मंदिर परिसर में तुलसी पूजन के अवसर पर गुरुवार को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष गंगा पार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद संजय तिवारी ने गांव के गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए। इस अवसर पर संजय तिवारी ने बताया कि समाज सेवा के उद्देश्य से ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी लगभग एक हजार कंबल गरीबों के बीच वितरित किए जा चुके हैं और आगे भी सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कंबल वितरण से क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बत...