रुडकी, दिसम्बर 25 -- झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बे में स्थित एंबीशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने गमलों में लगे तुलसी के पौधों को जल अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक विश्वास पवार ने विद्यार्थियों को तुलसी के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...