बहराइच, दिसम्बर 27 -- बाबागंज। बाबागंज में चल रहा धनुष यज्ञ मेला तुलसी पूजन के साथ समाप्त हो गया। मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ये मेला 25 नवंबर से चल रहा था। मेला प्रभारी सुरेश गुप्ता, शिवपूजन सिंह ने बताया कि मेला सकुशल समाप्त हो गया। संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि धनुष यज्ञ मेला सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करता है। शिवपूजन सिंह ने कहा कि यह मेला सभी जाति धर्म के आस्था का प्रतीक है। जहां भारत सहित नेपाल के हजारों मेलार्थी प्रतिदिन अपनी भागीदारी करते हैं। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जेपी सिंह, चौकी इंचार्ज बाबागंज शिवेश शुक्ला, आरके सिंह, बद्री सिंह, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...