मेरठ, दिसम्बर 27 -- मवाना। बाल भारती पब्लिक स्कूल में शनिवार को यूनिट टेस्ट-3 के उपरांत एक भव्य शिक्षक-अभिभावक सभा हुई। अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति का अवलोकन किया। शिक्षकों के साथ उनके सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य को लेकर सार्थक विचार विमर्श किया। विद्यालय में तुलसी दिवस एवं वीर बाल दिवस के रूप में अत्यंत श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाया गया। एक ओर विद्यालय परिसर में तुलसी माता के महत्व एवं भव्य स्वरूप को सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया, वहीं दूसरी ओर चारों साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए उनके साहस, त्याग और देश धर्म के प्रति समर्पण को नमन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...