चित्रकूट, जून 14 -- चित्रकूट, संवाददाता। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार मार्गों का चौड़ीकरण करने के साथ ही सुदृढ़ीकरण करा रही है। लेकिन ठेकेदार ने तुलसी नगरी से बोड़ीपोखरी को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग को कस्बे के भीतर अधूरा छोंड दिया है। नाले का निर्माण भी पूरा नहीं कराया गया है। अधूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने से आवागमन में लोगों को दिक्कतें हो रही है। राजापुर कस्बा स्थित देवी जी तिराहा से बोड़ीपोखरी तक 18 करीब किमी मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया गया है। यह कार्य पिछले तीन वर्ष पहले हुआ है। तुलसी नगरी को जोड़ने वाला यह मार्ग बोड़ीपोखरी के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में मिलता है। बताते हैं कि कस्बे के भीतर सड़क निर्माण के साथ ही दोनो तरफ नाला भी बनाया जाना था। ठेकेदार ने काफी का...