बलरामपुर, जनवरी 14 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। इसका लेकर समाजसेवी शुकदेव चौरसिया ने फिर तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तुलसीपुर देवीपाटन धाम किए जाने और ट्रेन सेवाओं के विस्तार की मांग उठाई है। उन्होंने श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला एवं विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि देश के कई तीर्थ स्थलों के नाम पर रेलवे स्टेशनों का नामकरण हो चुका है। 51 शक्तिपीठों में शामिल देवीपाटन धाम देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां वर्ष भर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। स्टेशन के नाम में देवीपाटन धाम जुड़ने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को गंतव्य पहचानने में सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...