किशनगंज, दिसम्बर 23 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता इसी वर्ष सितंबर में अररिया-गलगलिया नई रेल लाईन का उदघाटन किया तो दिघलबैंक प्रखंड के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सीमावर्ती प्रखंड दिघलबैंक भी विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा। लोगों को शिक्षा,स्वास्थ्य,व्यापार और कृषि जैसे क्षेत्रों के बुनियादी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में अब अधिक आसानी होगी। लेकिन जैसे-जैसे यह बात स्पष्ट होती गई कि पूरे दिघलबैंक प्रखंड में ट्रेन के ठहराव के लिए एक मात्र स्थान तुलसिया को भी केवल हाल्ट का दर्जा दिया गया है, वैसे वैसे लोगों में निराशा बढ़ती गई। दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के लोगों की मांग है कि तुलसिया को स्टेशन का दर्जा मिलना चाहिए। रेल सुविधा में विस्तार होना चाहिए। स्टेशन के दर्जा मिलने से अन्य टे्रनों का ठहराव आगे मिल सकता है। सीमावर्ती इलाका है यहां लोगों को आवागम...