अंकारा, दिसम्बर 29 -- तुर्की में पुलिस से मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादी मारे गए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी भी मारे गए। तुर्की के गृहमंत्री ने यह जानकारी दी है। यह मुठभेड़ सोमवार को इस्तांबुल के दक्षिण में स्थित यालोवा प्रांत में उस समय हुई, जब पुलिस ने एक ऐसे घर में छापेमारी की जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के आठ अन्य अधिकारी और एक गार्ड घायल हो गया। मंत्री ने बताया क्या-क्या हुआगृहमंत्री येरलिकाया ने कहा कि यालोवा में ऑपरेशन बड़ी सावधानी के साथ किया गया। वजह, महिलाओं और बच्चों को उस घर में रखा गया था जहां आतंकी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि घर से सभी पांच महिलाएं और छह बच्चे सुरक्षित रूप से निकाले गए। मंत्री ने बताया कि सभी मिलिटेंट तुर्की नागरिक थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन स्था...