मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी सेवा समिति ने शनिवार को विक्रम सर्राफ की अध्यक्षता में धोबिया गली सूतापट्टी में बैठक की। इसमें समिति ने इस साल भी तुर्की मेलागाछी में शिवभक्तों की सेवा के लिए तीन सोमवारी पर कांवरिया सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया। यह शिविर 19 व 20 जुलाई, 26 व 27 जुलाई एवं दो व तीन अगस्त को लगाया जाएगा। शिविर में कांवरियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। मौके पर आनंद पोद्दार, विक्रम सर्राफ, अजय गोयनका, रिशभ पोद्दार, गणेश पोद्दार, मंटू सुरेका, पवन चाचान, नारायण डागा, प्रतीक अग्रवाल, मधु पोद्दार, मंटू कानोडीया व जगदीश बंका थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...