हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुराव गांव में मुहर्रम जुलूस में जलते आग से करतब दिखाने के क्रम में 14 महिला झुलस गई। इस घटना में एक बच्चा भी झुलस गया। घटना छह जुलाई की रात करीब 11.30 बजे की है। आग से झुलसने वालो में जोया परवीन, शकीना खातून, हकीमा खातून, अजमेरी खातून, गुलशन प्रवीण, अंजुम बानो, नुसरत जहां, अरबाज अंसारी 10 वर्ष, सबनम प्रवीण, सबीना परवीन, जोया, निखत परवीन शामिल है। इसमें सात महिलाएं गंभीर रूप से जल गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। इनमे सात महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि तुराव गांव में मुहर्रम का जुलूस निकाला था। ग्रामीण शाने इमाम ने बताया कि आग का करतब दिखाया जा रहा था। इसी बीच अंगेठी में गैलन से डीजल डाला जा रहा थ...