मोतिहारी, सितम्बर 6 -- तुरकौलिया। विभिन्न जगहों पर बिजली विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सात लोग अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गए। इनमें कवलपुर के हरी महतो, रामदेनी महतो, सुरेश महतो, सेमरा भेला छपरा के मोहम्मद गुलाब सरवर, अवधेश साह, सेमरा चौक के सदन साह, गोबिंदापुर चौक के मदन भगत है। मामले में कनीय विधुत अभियंता राघवेन्द्र प्रसाद ने इन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। बताया कि गुप्त सूचना पर आरोपी हरी महतो के घर पहुंचे। जहां मीटर से पहले सर्विस वायर में कटिंग कर बिजली की चोरी कर रहे थे। जिससे बिभाग को 4836 रुपये की क्षति हुई है। वही रामदेनी महतो भी इसी तरह बिजली की चोरी कर रहे थे। इनसे बिभाग को 9292 रुपया की क्षति हुई है। इसी तरह सुरेश महतो भी बिधुत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। जिससे बिभाग को 14018 रुपया की क्षति हुई है। मोहम्मद गुला...