गोपालगंज, जनवरी 11 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप रविवार की दोपहर गन्ना लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से चालक की मौत हो गई। मृत चालक जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव के प्रेम सागर भगत का 35 वर्षीय बेटा अवधेश कुमार भगत था। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर चालक अपने गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लादकर गोपालगंज शहर के हरखुआ चीनी मिल में आ रहा था। रविवार की दोपहर वह जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप पहुंचा कि उसने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण गन्ना लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे...